स्वामी विवेकानंद जी का प्रेरक प्रसंग
एक बार की बात है एक बार स्वामी विवेकानंद जी अपने मित्र के घर पर थे यह बात उस वक्त की है जब वह अपने बचपन के समय में थे और अपने मित्र के पास खेलने जाया करते हैं
और उनकी आदत थी कि वह एक पेड़ के साथ खेलते थे उसकी डाली के ऊपर लटक लटक कर आनंद लिया करते थे एक दिन मित्रके दादाजी ने कहा नरेंद्र आगे से तुम इस पेड़ पर इस तरह से कभी मत लटकना नरेंद्र जिज्ञासु प्रवृत्ति के थे {मैं आपको यहां पर एक बात बता दूं स्वामी विवेकानंद जी का बचपन का नाम नरेंद्र है }
उन्होंने दादा जी से पूछा कि आखिर ऐसा क्यों है ???
आप मुझे इस तरह से मना क्यों कर रहे हो मित्र के दादाजी ने जवाब दिया कि पेड़ पर एक भयानक देत्य रहता है इसलिए तुम्हारे लिए यहां पर खतरा है नरेंद्र ने फिर पूछा उससे हमें क्या दिक्कत है मित्र के दादाजी ने कहा कि उसको किसी का भी पेड़ के साथ खेलना पसंद नहीं है
स्वामी विवेकानंद जी की निडरता
अगर हम इस तरह की गलती करेंगे तो वह हमारी गर्दन तोड़ देगा यह सुनकर नरेंद्र कुछ देर तक सोच विचार करते रहे स्वामी विवेकानंद जी वापस खेल का आनंद लेने लगे पेड़ की डाली पर
इतने में उनका मित्र बोला अरे नरेन्द्र शायद तुम भूल गये हो की दादाजी ने हमसे क्या कहा था
वो बोले हां हा यही कहा था की डाली के साथ खेलेंगे तो डाली टूट जाएगी
स्वामी विवेकानंद जी ने अपने मित्र से कहा कि मित्र तुम कितने भोले हो अगर पेड़ पर चढ़ने से मेरी गर्दन टूटती तो शायद कब की टूट चुकी होती किसी ने कहा और तुमने मान लिया
स्वामी विवेकानंद जी की सोच
जब तक किसी चीज को अपनी आंखों से ना देखो और खुद के साथ ऐसा ना हो तब तक हमें कभी भी ऐसी चीजों के ऊपर विश्वास नहीं करना चाहिए स्वामी विवेकानंद जी बचपन से ही जिज्ञासु प्रवृत्ति के थे और निडर भी थे और उनकी निडरता का प्रमाण ये प्रेरक प्रसंग देता है
अगर आपके पास भी ऐसी ही प्रेरक प्रसंग हो तो आप हमे भेज सकते है हम उसे आपके नाम के साथ यहाँ पर प्रकाशित करेंगे
Read more...
- आलस आपसे क्या छीन सकता है?? Aalsi Aadmi Ki Kahani
- आपकी तरक्की कौन रोक रहा है?Aapki Tarakki Kon Rok Raha Hai
- एक भिखारी और युवा Motivational Story In Hindi
- चिड़िया का ज्ञान Chidiya Ka Gyaan
- हाथी Raja Ka Utsahee Hathi
- ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है || 3 Best Motivational Story Hindi
- काबिलियत पे शक ना करे Never Doubt Your Strength
- टूटे दिल वाले जरूर पढ़े Must Read Lover Story For Students
- पत्थर दिल पिघल गया Logo Ki Madad Kariye
- प्रवचन और गुस्सा Pravachan Aur Gussa
Swami Vivekanand Ji Prerak Prasang In Hindi
Reviewed by Motivational Keeda
on
September 08, 2023
Rating:
No comments:
Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...