life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे?


जिंदगी देती नही सिर्फ लौटाती है

Hello everyone आप सभी कैसे हो?
उम्मीद करता हूं, सभी अच्छे ही होंगे
life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे?
तो आपने टाइटल पढ़ा कि जिंदगी देती नही सिर्फ लौटाती है और वो भी उसी अनुपात में जिस अनुपात में हम उसे देते है 

यानी अगर हमे कुछ भी पाना है तो हमे पहले जिंदगी को देना पड़ेगा फिर वो effort किसी भी रूप में हो सकता है चाहे समय के रूप में हो या हमारी लगाई गई ऊर्जा के रूप में हो या 
हमारी मेहनत के रूप में हो

तब जाकर हम भी जिंदगी से कुछ पाने की उम्मीद कर सकते है,लेकिन अगर हम प्रयास ही ना करे और जिंदगी को कुछ दे ही ना!
तो हमे कुछ भी मिलने की probablity ना के बराबर है 

और सुना भी जाता है कि 

जीवन मे मुफ्त में कुछ भी नही मिलता 
जो कि बिल्कुल सच है और मैं इस बात को पूरी तरह मानता हूं 
आपको भी इसमें कोई शक नही होना चाहिए
लेकिन कभी कभी हम इतना निराश हो जाते है कि 
हमेशा जिंदगी के कोसते रहते है,अब इससे भला कोनसी जिंदगी आपके आगे झुकने वाली है 

बिना कोशिशें या प्रयास के अगर आप life में कुछ  भी पाने की चेस्टा रखते हो तो आपको हताशा और निराशा के अलावा ज्यादा कुछ नही मिलने वाला 
और अगर मिल भी गया तो ज्यादा दिन तक टिक नही पाएगा 
क्योंकि चीजो को संभालने के लिए अनुभव चाहिए होता है 
और ये सब हमे कोशिशें,संघर्ष, विफलतायें आदि सभी मूलभूत कारको की वजह से ही जीवन मे मिल पाता है 

तो बेहतर यही होगा कि हम इन बारीकियों को समझ ले और ये अच्छी तरह जान ले कि किस तरह हमे हमारी life जीनी है 
और उसके according जीवन की दिशा या direction तय करे ताकि बिना गुत्थियों में उलझे जीवन की तरक्की को सरलता से समझ सके और plan कर सके कि किस तरह हमे कुछ पाना है?

अब थोड़ा ओर ज्यादा गहराई में चलते है और चीजो को समझने की कोशिश करते है ताकि हमारे मन का संशय या भ्रम ओर भी स्पष्ट या clear हो

मैं आज मोटा हूं 
काश मैं पतला होता?
लेकिन जिंदगी ने मुझे मोटापा दिया और मोटापा ही क्यों दिया?
क्योंकि मेने भी इसको ऐसी ही चीजे दी 
जिससे वो इसके लिए तैयार हो सके
Exercise का ना करना, जंक food ज्यादा खाना या फिर अनियंत्रित खानपान, शुगर का ज्यादा use

और भी आपको ढेरो चीजे मिल जाएंगी जो आपके मोटापे को बढ़ाती है 
अगर आप ईमानदारी से उन्हें खोजने की कोशिश करेंगे तो...
examples तो काफी है जो ये तय कर सके कि जिंदगी में हमे जो मिलता है वो कैसे मिलता है 
लेकिन मैं ज्यादा चीजे बताने में विश्वास नही करता 
क्योंकि मेने आपको यह बिल्कुल सीधे तरीके से समझाने की कोशिश की है 
ताकि आपको ज्यादा दिमाग ना लगाना पड़े

तो हम आखिरकार इस मुद्दे पर वापस आ ही गये कि जिंदगी हमे तभी बेहतर परिणाम देगी जब हम उसे पाने के लिए उसको सही अनुपात में input प्रदान करेंगे
तो अन्तः मैं आपसे विदा लेता हूं बहुत जल्द आपसे फिर मुलाकात होगी एक ओर नए और शानदार article के साथ 
हमारे साथ बने रहिये...

एक दिन आपका जीवन स्तर ऊपर उठ जाएगा और सफलता आपके कदमो में होगी लेकिन उसके लिए ज्ञान की भी आवश्यकता होगी जो कि आपको मोटिवेशनल कीड़ा दे रहा है ताकि आप जीवन मे सफल हो 
कई लोगो को इस प्लेटफॉर्म में कई कमिया मिल सकती है 
कारण में आपको बता देता हूं क्योंकि 
यहाँ पर फालतू की बकचोदी नही होती है 
जो भी होता है उसमें कोई न कोई मर्म जरूर होता है 
धन्यवाद...
 इन्हे भी पढ़िए

life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे? life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे? Reviewed by Motivational Keeda on August 27, 2023 Rating: 5

1 comment:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.