सफलता का रहष्य
This is the best story of success in hindi bcz isme success ka secret hai jo students ke liye life me kaam aa skta hai
एक बार की बात है एक नोजवान ने सुकरात से पूछा कि सफलता का रहस्य क्या है तो सुकरात ने कहा कि अगर तुम कल शाम को नदी के किनारे मिलो तो मैं तुम्हे सफ़लता का रहष्य बता सकता हु
वह लड़का शाम को सुकरात के पास पहुंचा
सुकरात उसको पानी के अंदर ले गए
लड़के को कुछ भी समझ में नही आ रहा था कि इस घटना से सफलता के रहष्य का क्या सम्बन्द्ध है
लेकिन सुकरात ने उसे नदी के पानी मे डुबो दिया
थोड़ी देर बाद लड़का सांस के लिए तड़पने लगा
लेकिन सुकरात मजबूत थे उसको अपना मुंह बाहर नही निकालने दिया
जब वह लड़का कुछ ज्यादा ही तड़पने लगा तो सुकरात ने उसे बाहर निकाल दिया और उस लड़के ने राहत की सांस ली
उससे पूछा कि पानी के अंदर तुम्हारे दिमाग मे क्या चल रहा था तो उसने कहा मैं सिर्फ सांस के बारे में सोच रहा था कि कैसे भी करके मुझे सांस मिल जाये
तो सुकरात ने कहा बस यही सफलता का रहष्य है जब तुम किसी लक्ष्य को पाने के लिए तड़प जाओ तो तुम्हे सफलता जरूर मिल जाएगी
कभी कभी आपने बच्चो को देखा होगा कैसे किसी वस्तु या चीज को पाने के लिए पूरे जी जान से जुटे रहते है और तब तक रोते रहते है जब तक उसे पा नही लेते
हमे भी यही चीज बच्चो से सीखनी चाहिए
थोड़े अभ्यास के बाद हम भी छोटी छोटी चीजो में सफल होने लगेंगे
जब छोटी छोटी चीजो में सफल हो जायेगें तो एक दिन बडा लक्ष्य भी जरूर हासिल करेंगे
लाखो मील लम्बी यात्रा भी तो एक छोटे से कदम से ही शुरू होती है
बस आगे बढ़ते रहो
उम्मीद करता हु कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी
कमेंट जरूर करे इससे
हमे लगता है कि आप कैसा अनुभव करते है
धन्यवाद
Read more
सफलता का रहष्य ! Secret of Success in Hindi
Reviewed by Motivational Keeda
on
June 09, 2023
Rating:
No comments:
Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...