Hindi Motivational Story by Chnakya for Students

Iss motivational story me chanakya ne apni niti ke madhym se bataya hai ki students life me success kese hasil kr skte hai, students iss motivational story ko jarur padhe 

आचार्य चाणक्य की सीख 

कैसे कुछ students हमेशा सफल होते है?


नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है आपके अपने platform मोटिवेशनल कीड़ा में 

आज मैं आपको आचार्य चाणक्य की एक सीख बताने वाला हूं जिसे अगर आप अपने जीवन मे उतारते है तो आप सफल जरूर होंगे और अगर आप एक स्टूडेंट हो,तो आपको यह सीख जरूर अपनानी चाहिए 
लेकिन मैं आपको यह एक कहानी के माध्यम से बताऊंगा 
तो चलिए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए मैं इस कहानी को शुरू करता हु 

एक बार आचार्य चाणक्य किसी नदी के किनारे अपने शिष्यों को दिक्षा से रहे थे,
दिक्षा खत्म होने के बाद आचार्य चाणक्य ने उन सभी विद्यार्थियों की परीक्षा लेनी चाही, जैसा कि हर गुरु चाहता है कि जो उसने सिखाया है 
उसे कितनेStudents सीख पाए है,

तो आचार्य ने सभी को बांस की एक बड़ी सी टोकरी दी और कहा कि जाओ और इस टोकरी में पानी भरकर लाओ 
अब ये बात सुनकर कुछ विद्यार्थियों के तोते उड़ गए कि भला ऐसा कैसे संभव है।

इस टोकरी में तो पानी भरते ही निकल जाएगा....
लेकिन गुरु का आदेश था उसका पालन उनको करना ही था 
सभी शिष्य अपने अपने काम मे लग गए 

कोई पानी भरता तो वापस निकल जाता 
और कोई सिर्फ उनको देखता रहता कि जब ये भर ही रहे है तो मैं क्या उखाड़ लूंगा... इस तरह लगभव सभी शिष्य खाली टोकरी के साथ लौट आये,
लेकिन एक शिष्य ऐसा था जो,
सोचने लगा कि मेरे गुरु इतने बुद्धिमान है,
बेवजह का काम तो दे नही सकते

जरूर इसमे कोई ना कोई बात होगी 
वह बार बार पानी भरता रहा और बार बार पानी रिस रहा था लेकिन वह रुका नही 
लगातार धैर्य के साथ अपना काम करता रहा 

अब जैसा कि आप जानते हो कि बांस को जितना हम पानी मे डुबोते है वह उतनी ही फूलती जाती है 
और अंततः उस बांस की टोकरी के सारे छिद्र भर गए 

और अब उसकी टोकरी पानी से भर चुकी थी 
हालांकि उसको यह करते करते शाम हो चुकी थी और वह जैसे ही आचार्य के पास पानी से भरी टोकरी लेकर पहुंचा तो एक बार फिर से सारे विद्यार्थियों के तोते उड़ गए कि भला ये कैसे संभव है।

और आचार्य ने उस शिष्य की सफलता का कारण सभी शिष्यों को बताया कि ये विद्यार्थी क्यो सफल हुआ ?
क्योंकि ये अपना काम लगन और धैर्य के साथ लगातार करता गया और ये सफल हुआ  

बस यही सफलता का मंत्र है ...
अगर आप भी अपने जीवन मे सफल होना चाहते हो तो आपको इस कहानी से तीन बातें गांठ बांध लेनी चाहिए 

1 लगन यानी focus
2 धैर्य  यानी patience
3 लगातार मेहनत यानी कि consistency

अगर आप इन बातो को अमल करते हुए मेहनत करते हो तो आप सफल जरूर होंगे 
और मैं भी यही चाहता हु की आप सफल हो...

मुझे पूरी उम्मीद है कि आचार्य की ये Motivational Story आपको जरूर समझ आयी होगी अगर आप 
आचार्य चाणक्य से जुड़ी और भी Chanakya Nitiya सीखना चाहते हो तो आपको इस platform पर समय के साथ साथ जरूर मिलती रहेगी 

इसके लिए आपको हमारे इस मोटिवेशनल कीड़ा platform से जुड़े रहना होगा और नियमित रूप से यहाँ पर आते रहना होगा अन्यथा आपकी इच्छा 

कमेंट के माध्यम से हमे जरूर बताएं कि आपको ये कहानी कैसी लगी 
लेकिन साथ ही साथ अगर इस Motivational Story की आपके किसी साथी को जरूरत हो तो उसके साथ share जरूर करे

Finally आपका कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया...

  1. life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे?
  2. सकारात्मक रहे Sakaratmak Rahe 
  3.  सफलता की चाबी Key of success
  4. आप कितने घँटे सोते हो? Benifits of Good Sleep
  5. आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate Your Strong Zone Hindi Motivational Story
  6. Bill Gates Thoughts And Quotes In Hindi 
  7. लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success
  8. Best 60+suvichar In Hindi With Images For Life | Suvichar Status..
  9. 50 Best Motivational Quotes in Hindi for Success 
  10. Dr साहब की फिरकी || Power of Faith in Hindi
  11. समय का सदुपयोग || Value Of Time In Hindi
  12. कठिन परिश्रम विचार || Hard Work Quotes in Hindi
  13. कोई बार बार अपमान करे तो यह करे Chanakya Niti for Life in Hindi

Hindi Motivational Story by Chnakya for Students Hindi Motivational Story by Chnakya for Students Reviewed by Motivational Keeda on May 23, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.