हमे life में goals को केसे set करना चाहिये ताकि हम उनको सही time में achieve कर सके, इस post में आपको यही मिलने वाला है...
|
How to set Goal in Hindi
इस तरह बनाये लक्ष्य
नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है
आज मैं आपको एक नई जानकारी देने के लिए आया हूं जिसकी मदद से आप अपने सपनो को पूरा कर पाओगे और उसका topic होगा how to set goal यानी लक्ष्य कैसे बनाये
हममें से काफी लोग लक्ष्य नही बनाते है
क्योंकि उनको पता ही नही है कि इससे उनको क्या फायदा मिल सकता है।
और यकीन मानिए जब हमे या हमारे दिमाग को यह मालूम होता है कि कोई चीज हमारे लिए कितनी किफायती है या कितनी कारगर है तो हमारा दिमाग पहले ही उस चीज को सीखने से पहले alert mode में चला जाता है और पूरे focus के साथ हमे वह चीज सीखने में हमारी मदद करता है
तो मैं आपको बता ही देता हूं कि लक्ष्य बनाने से यानी goal set करने से आपका क्या फायदा या नुकसान हो सकता है
पहली बात goal सेट ना करने से हमे नही पता होता कि काम किस तरह से होगा बस चलता रहता है आपको याद होना चाहिए बिना प्लानिंग के अगर एक जहाज समुन्द्र तट पर खड़ा रहे तो वो खड़ा ही रहेगा और अगर सही planning होगी तो वो अपने तय किये गए स्थान पर पहुंच ही जाएगा
दूसरी बात जो लोग अपना लक्ष्य बना लेते है वो लोग लक्ष्य ही पूरा नही करते बल्कि उन लोगो से कई गुना ज्यादा आगे बढ़ जाते है जो लक्ष्य ही नही बनाते
लेकिन आखिर लक्ष्य बनाए कैसे??
बताता हूं....
पहली बात लक्ष्य ऐसा हो जो हमे पूरा करना हो किसी भी कीमत पर
वही लक्ष्य होता है
जो पूरा ही न हो वो कोई लक्ष्य भला कैसे हुआ
अब आते है काम की बात पर
लक्ष्य हमेशा S.M.A.R.T. होना चाहिए
यानी
S mean specific
M mean measurable
A mean achievble
R mean realstic
T mean time bound
1. Specific यानी स्पष्ठ
Goal ऐसा ही होना चाहिए जो बिल्कुल स्पष्ट हो
और आपको पता होना चाहिए कि आप इसे कर सकते हो हालांकि नामुमकिन इस दुनिया मे कुछ भी नही है
लेकिन बिना स्पष्ठता के संसार का कोई भी लक्ष्य आप हासिल नही कर सकते क्योंकि इंसान एक ऐसा प्राणी है जिसके अंदर हर चीज के बारे में जानने की तथा पाने की लालसा है अब इस situation में तो आपको एक बार मे एक ही goal set करना होगा
तो आपको ये तो समझ आ ही गया होगा अब आगे बढ़ते है...
2. Measurable यानी मापा जा सके
अब इस concept को एक उदाहरण के साथ समझने की कोशिश करते है,
Suppose आपका वजन कम करने का goal है तो
इसके लिए आपको अच्छी खासी exercise करनी तो पड़ेगी लेकिन साथ ही साथ वजन भी चेक krte रहना होगा तब ही तो आपको यह पता चल पाएगा कि आप अपने goal के कितने करीब है
3. Achievable यानी प्राप्त किया जा सके
ऐसा लक्ष्य कभी मत बनाओ जो प्राप्त ही नही किया जा सकता,क्योंकि इससे आपकी energy और time दोनो की बर्बादी होगी इसलिए पहले तो यह पता लगाओ की आप जीवन मे पाना क्या चाहते हो
Suppose आपको एक आईएएस ऑफिसर बनना है तो आपको 10 वी के बाद से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए
4. Realistic यानी आपके जीवन क्षेत्र से जुड़ा हो
अगर goal आपके जीवन क्षेत्र से जुड़ा होगा तो उसको हासिल करने में भी मजा आएगा
अगर आपका लोगो की सेवा करने से दिल खुश होता है तो आप एक dr बन skte है यह आपको खुशी भी देगा और पैसा भी
5. Time bound यानि समयसीमा में हो
समय सीमा नही होगी तो ना तो goal पूरा होगा और ना ही मजा आएगा
अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आपको पता होगा कि एक class के लिए एक ही साल होता है कही ऐसा तो नही मिलता कि 2 साल तक स्कूल चले
हॉ college की बात अलग है
तो दोस्तों ये था life में goal हासिल करने का अचूक फार्मूला जो कि बहुत कारगर है
अगर आप इस तरह से लक्ष्य को प्राप्त करने की रणनीति बनाओगे तो जरूर उसे हासिल करोगे
अब मैं आपसे विदा लेता हूं
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तो और जिसको भी जरूरत हो शेयर जरूर करे
धन्यवाद...
You can also read more...- सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?
- Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi
- life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे?
- सकारात्मक रहे Sakaratmak Rahe
- सफलता की चाबी Key of success
- आप कितने घँटे सोते हो? Benifits of Good Sleep
- आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate Your Strong Zone Hindi Motivational Story
- Bill Gates Thoughts And Quotes In Hindi
- लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success
- Best 60+suvichar In Hindi With Images For Life | Suvichar Status..
- 50 Best Motivational Quotes in Hindi for Success
- Dr साहब की फिरकी || Power of Faith in Hindi
- समय का सदुपयोग || Value Of Time In Hindi
- कठिन परिश्रम विचार || Hard Work Quotes in Hindi
- कोई बार बार अपमान करे तो यह करे Chanakya Niti for Life in Hindi
How to set Goals in Hindi for Life | इस तरह बनाये लक्ष्य
Reviewed by Motivational Keeda
on
May 29, 2023
Rating:
No comments:
Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...