एक बार एक गरीब लड़का कुछ बेच रहा था
क्योंकि उसकी माली हालत ठीक नही थी
समान बेचते बेचते जब वो थक गया तो उसको भूख लगी उसने सोचा कि किसी के घर जाकर मदद मांग ली जाए
जैसे ही वह एक घर पर पहुंचा उसने दरवाजा खटखटाया ,बाहर एक लड़की निकल के आयी लड़का हड़बड़ा गया और उसकी बेचैनी बढ़ गई
उसने बोला क्या मुझे पीने के लिए पानी मिल सकता है, लड़की अंदर गयी और सोचने लगी कि गरीब लोगों को पानी तो सब पिलाते है
हो सकता है उसको भूख भी लगी हो, उसने देखा रोटी तो नही है, लेकिन उसकी नजर दूध पर गयी उसने एक गिलास दूध भरा और लड़के को दे दिया, लड़का दूध पीकर खुश हुआ, उसकी प्यास और भूख कुछ हद तक कम हो चुकी थी, लड़के ने कहा कि दूध के कितने पैसे दू?
लड़की बोली इसकी कोई जरूरत नही है, मेरी माँ ने सिखाया है कि मुसीबत में लोगो की मदद करके उनसे पैसा नही लिया जाता,यह मेरा कर्म था और मैने इसे किया और इससे मैं खुश हूं।
वह लड़का वहाँ से निकल गया, लेकिन रास्ते मे सोच रहा था कि दुनिया मे अच्छे लोगो की कमी नही है, अगर ढूंढा जाए तो ऐसे चेहरे और लोग सभी दिशाओं में मौजूद है, इस तरह की कई सकारात्मक और अच्छी बातें उसके दिल और दिमाग मे चल रही थी,
संघर्ष करते करते ये लड़का पढ़ लिखकर एक डॉक्टर बन गया
और लोगो की मदद करता रहा
लेकिन एक दिन वही लड़की अचानक बीमार हुई ,उसको dr के पास ले जाया गया,
तो वहाँ से उनको किसी बड़े अस्पताल में refer कर दिया गया
लेकिन जब इलाज के लिए सारी फॉर्मेलिटी पूरी हुई,तो dr को पता चला कि अरे
ये तो वही लड़की है,जिसने काफी सालो पहले मेरी मदद की थी
अब मैं इसका अच्छे से इलाज करके और इसे ठीक करके ही इसका ये ऋण चुका सकता हूं
जब सारा काम हो गया और लड़की का ऑपरेशन खत्म हुआ तो एक बंद लिफाफे में उसको एक पत्र मिला उस पत्र में लिखा था
आप पूरी तरह ठीक है और इस इलाज का पैसा तो आपने बरसो पहले एक गिलास दूध से चुका दिया है।
लड़की की आंखों में आंसू थे
वो बोली मेरे पास इलाज के पैसे भी नही थे लेकिन आप भगवान बनकर जीवन मे आये
Dr ने कहा जब हम दुसरो की बिना किसी स्वार्थ के मदद करते है, तो एक दिन ये ब्याज सहित हमे वापस मिलता है।
इसलिए आज के समय मे हमे भी ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद करनी चाहिए
क्योंकि इससे हमें वो खुशी मिलती है, जो दुनिया की किसी भी महँगी से महँगी चीज से नही ख़रीदी जा सकती
और एक न एक दिन हमारी की हुई लोगो की मदद,अच्छा परिणाम लाती है।
मुझे पूरी आशा है,कि आपको ये कहानी जरूर अच्छी लगी होगी आपके कोई सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से हमे जरूर बताये
ज्यादा से ज्यादा इस तरह की कहानियों को अपने परिचितों के साथ share कीजिये
और अगर आपके पास भी ऐसी कहानियां है, तो आप हमें email के माध्यम से अपने फोटो के साथ भेजिए हम उनको भी यहाँ publish करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो का फायदा हो सके
धन्यवाद...
Read more...
- Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi
- एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया Win Merathon Motivational Story In Hindi
- "जितनी बड़ी वजह उतनी बड़ी जीत" Best Motivational Story For Students
- चमत्कार Chamatkaar Kese Kaam Karta Hai
- 50 Best Motivational Quotes in Hindi for Success
- Top 10 Best Motivational Short Stories in Hindi With Moral
- राजा और भाग्य Rajaa Aur Bhagya
- आप हीरे हो या काँच?? Best Inspirational Story
- life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे?
- सकारात्मक रहे Sakaratmak Rahe
- सफलता की चाबी Key of success
- आप कितने घँटे सोते हो? Benifits of Good Sleep
कर्मो का फल || Karmo Ka Fal
Reviewed by Motivational Keeda
on
June 23, 2023
Rating:
Good
ReplyDelete