ज्ञानी गुरु | Life Changing Hindi Inspiration Short Story

This Is The Best Real Life Changing Hindi Motivational And Inspirational Short Story With Moral For Life And This Is Very Helpful For Students And Lazy People

Motivational Story In Hindi For Success and Inspirational Short Stories About Life

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको बहुत ही जबरदस्त कहानी बताने वाला हूं कि कैसे जाने अनजाने में हुई घटना हमारा जीवन बदल सकती है तो चलिए इस Inspiration Short Story
 को शुरू करते हैं।
एक बार की बात है एक गुरु और शिष्य जंगल के रास्ते से कहीं जा रहे थे तो रास्ते में शाम होने लगी और उनको पानी की प्यास लगी तो पास में एक गांव आया और जैसे ही वह गांव में पहुंचे तो देखा कि एक झोपड़ी थी वो झोपड़ी की तरफ गए और उन्होंने आवाज लगाई तब ही एक आदमी और उनकी पत्नी साथ ही साथ में उनके तीन बच्चे भी आये
 जो फटे पुराने कपड़े पहने हुए थे 
गुरु यह सब दृश्य देख रहे थे कि इतना बड़ा खेत है इन्होंने फसल इसमें नहीं लगाई हुई है 

तो गुरु ने सबसे पहले तो पानी के लिए आग्रह किया कि हमें पानी मिल सकता है 
तो उन्होंने गुरु और शिष्य को पानी पिलाया

अचानक गुरु ने कहा कि अगर आप इसमें खेती नहीं करते तो फिर अपना जीवन यापन किस तरीके से चलाते हैं तो उस आदमी ने कहा कि हमारे पास एक भैंस है और इस भैंस का दूध बेचकर के पैसे कमाते हैं और इसी से हम आजीविका चलाते है।

गुरु ने उनकी इस बात को ध्यान पूर्वक सुना और उनके बीच में कुछ देर तक बातचीत हुई लेकिन अंधेरा हो चुका था तो उन्होंने यह निर्णय लिया कि आज की रात हम यही रुकेंगे

Short Motivational Stories In Hindi With Moral


तो लगभग मध्य रात्रि के करीब 
गुरु ने शिष्य से कहा कि हमें इस भैंस को ले जाना होगा और इस भैंस को ले जाकर कहीं जंगल में छोड़ना होगा 
तो शिष्य ने सोचा कि इस तरीके का गलत काम भला मैं कैसे कर सकता हूं अगर मैं इस भैंस को लेकर के जाऊंगा 
तो यह आदमी बाद में अपना जीवन यापन कैसे करेगा 
लेकिन गुरु का आदेश था 
उसको करना पड़ा 
वह अपने गुरु के साथ चला गया और आधी रात को गुरु और शिष्य निकल लिए लेकिन भैंस को भी अपने साथ ले आए और बहुत दूर छोड़ दिया ताकि वहां से भैंस वापस अपने गांव में ना आ सके


तकरीबन 10 साल बाद जब वह शिष्य भी गुरु बन चुका था और दीक्षा देने का काम भी करने लग गया था तो उसने सोचा कि 10 साल पहले मुझसे जो गलती हुई थी
 क्यों ना मैं आज उस गलती को सुधार लू और मुझे उस आदमी के पास जाना चाहिए 

वह उस आदमी के पास जाता है लेकिन वहां पहुंच कर वह देखता है कि खेत में फसलें लहरा रही है और बगीचे लगे हुए हैं 
वह सोचता है कि शायद हो सकता है कि वह आदमी अपना घर-बार बेच कर अपनी जमीन बेचकर शहर में कई चला गया हो 
लेकिन तब ही अचानक वह आदमी आया और उस गुरु को नमन करता है कि मैने आपको पहचान लिया 
बरसों पहले आप और आपके गुरु साथ आए थे लेकिन उस दिन रात को अचानक पता नहीं क्या हुआ कि हमारी भैंस हमें छोड़ कर चली गई और अब हमें कोई दूसरा काम करना था जिससे हमारी आजीविका पुनः सुचारू रूप से चल सके

लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था तो मैं जंगल से लकड़ियां काट के लाता था और 
 उसी से जीवन यापन करता था मैंने बहुत मेहनत की,आम के बगीचे लगाए, धीरे-धीरे  आम के बगीचे से लोग आम खरीदने लगे

और धीरे-धीरे मेरा आम का बगीचा बड़ा होने लगा और मुझे अच्छे खासे फल और उनसे पैसे मिलने लगे और मेरा बिजनेस बढ़ता गया मेरा काम बढ़ता गया अंततः यह जो आप देख रहे हैं वह 10 सालों की मेहनत का नतीजा है।

 तो कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है
 कि आपके जीवन में भी कोई ऐसी भैंस है क्या?
 जिसको आप नहीं छोड़ना चाहते हो और सिर्फ उसी से आप कमाई करना चाहते हो जैसे कि उस आदमी को नहीं पता था कि उसके अंदर टैलेंट है उसके अंदर इतनी क्षमता है लेकिन गुरु ने उसका भाग्य बदल  दिया

हमेशा परिवर्तन तभी होता है जब आपके पास कोई विकल्प नहीं होता है और जब आपके पास कोई विकल्प नहीं होता है तो सिर्फ आपके पास जो रास्ता होता है आप उसी पर चलते हैं और जब आप उसी रास्ते पर चलते हैं तो जीवन में आपको 
सफलता जरूर मिलती है।
अंत मे यही कहूंगा इस तरह की कहानियों को पढ़ते रहिए मोटिवेशनल कीड़ा आपका स्वागत करता है धन्यवाद...

Other Motivational Stories In Hindi

  1. Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi
  2. life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे?
  3. सकारात्मक रहे Sakaratmak Rahe 
  4.  सफलता की चाबी Key of success
  5. आप कितने घँटे सोते हो? Benifits of Good Sleep
  6. आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate Your Strong Zone Hindi Motivational Story
  7. Bill Gates Thoughts And Quotes In Hindi 
  8. लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success
  9. Best 60+suvichar In Hindi With Images For Life | Suvichar Status..
  10. 50 Best Motivational Quotes in Hindi for Success 
  11. ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है 
ज्ञानी गुरु | Life Changing Hindi Inspiration Short Story ज्ञानी गुरु | Life Changing Hindi Inspiration Short Story Reviewed by Motivational Keeda on May 13, 2023 Rating: 5

2 comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.