क्या आपकी कोई कीमत है? || Best Motivtional story in Hindi

this is the best motivational story in hindi for success for students and this motivational short hindi story with moral will help you overcome depression 

 जिंदगी की कीमत 

क्या आपकी कोई कीमत है? || Best Motivtional story in Hindi

क्या आपकी कोई कीमत है? || Best Motivtional story in Hindi





नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है 

आज की यह कहानी आपको जिंदगी की कीमत बताएगी
अगर आपके मन में भी इस तरीके के सवाल आते हैं कि 
मेरी जिंदगी में कोई इज्जत नहीं है 
जिंदगी में मेरी क्या वैल्यू है तो इस कहानी को पढ़ने के बाद आपको इसका उत्तर जरुर मिलेगा तो आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए इस कहानी को शुरू करता हूं

मैं सबसे पहले बता दु कि यह एक काल्पनिक कहानी है
आप मुझसे बहस ना करे लेकिन पूरी कहानी सुनने के बाद आपको लगे कि कहानी अच्छी नही है toh
comment में जो आपका मन करे वो लिख देना...... अब मैं शुरू करता हूं...

 दोस्तों एक बार की बात है एक बार एक भक्त अपने आराध्य ईश्वर की प्रार्थना कर रहा था 
प्रार्थना करते करते वह रो रहा था और उसने कहा कि मेरी जिंदगी में कोई कदर नहीं है मेरी जिंदगी में कोई वैल्यू नहीं है मेरा बुरा वक्त चल रहा है कृपया मुझे कोई रास्ता दिखाएं तो भगवान ने उसकी सुन ली और उसको एक पत्थर दिया लाल चमकदार

 जी हां लाल चमकदार पत्थर भगवान ने कहा कि जाओ और इस पत्थर की कीमत पता करके आओ लेकिन तुम इस पत्थर को बेच नही सकते....
जब तुम इस पत्थर की कीमत पता करके आओगे तब शायद तुम्हें अपनी जिंदगी की कीमत पता लग जाएगी 
वह गया

सबसे पहले को एक फल वाले के पास गया उसने फल वाले को वह लाल चमकदार पत्थर दिखाया और पूछा कि यह पत्थर कितने का है तो उसने कहा कि इसके बदले में तुम मुझसे एक दर्जन आम ले सकते हो लेकिन उसने कहा मैं इस पत्थर को बेच नहीं सकता मुझे सिर्फ इसकी कीमत पता करनी है
फल वाले ने कहा कि मैं इसके बदले में आपको सिर्फ एक दर्जन आम ही दे सकता हूं आगे चला गया आगे जाकर को एक सब्जी मंडी में पहुंचा 

सब्जी मंडी के थोक विक्रेता की दुकान पर वह पहुंचा तो उसने कहा यह पत्थर कितने का है उस विक्रेता ने उस पत्थर को ध्यान से देखा और कहा कि इस पत्थर की एवज में मैं तुम्हें एक बोरी आलू दे सकता तो भक्त ने कहा यानी कि आपकी नजर में इस पत्थर की कीमत एक बोली आलू के बराबर है सब्जी वाले ने कहा बिल्कुल 
भक्त बोला लेकिन मैं इस पत्थर को बेच नहीं सकता

 क्योंकि मुझे सिर्फ इसकी कीमत पता करनी है 
वह आगे चला गया
 वह मार्केट में गया अब की बार वह सुनार की दुकान में गया यानी कि सोने चांदी की दुकान में गया 
वहां वह आधे घंटे तक बैठा रहा सुनार ने पूछा कि यह पत्थर तुझे कहां से मिला तो उसने सारे जवाब दिए 
सुनार ने फिर अंततः जवाब दिया कि यह पत्थर मैं 10000000 रुपए में खरीद सकता हूं यानी कि मेरे लिए इस पत्थर की कीमत ₹10000000 है 

वह चोंक गया....

लेकिन उसने कहा कि मैं इस पत्थर को बेच नहीं सकता 
मेरी मजबूरी है मुझे सिर्फ इसकी कीमत पता करनी है
 सुनार ने कहा कि मैं तुम्हें इस पत्थर के दो करोड़ रुपए दे सकता हूं

वो कहते है ना कि हीरे की परख जोहरी को होती है वही बात थी फलवाला और सब्जी वाला क्या जाने
सुनार ने आखिर कहा तुम यह पत्थर मुझे दे दो लेकिन भक्त ने कहा कि नहीं मैं इस पत्थर को बेच नहीं सकता 
अब वह हीरे के बहुत बड़े व्यापारी के पास जाता है और उस पत्थर की कीमत पता करता है

 हीरे का व्यापारी उस पत्थर को देखता है और आधे घंटे तक उस पत्थर को वह देखता रहता है उससे पूछता है कि यह पत्थर तुम्हें कहां से मिला 

भक्त बोला कि पहले आप मुझे बताओ कि इसकी कीमत क्या है हीरे का व्यापारी कहता है कि इसकी मैं क्या कीमत बताओ जो बेशकीमती है यह एक बहुत मूल्यवान रत्न है जिसकी अभी तक कोई  कीमत नही है

इसका कोई कोई मूल्य नहीं है वह उस  लाल चमकदार पत्थर को नमन करता है और लाल कपड़े में रखता है और वापस वही बात कहता है कि इसकी कोई कीमत नहीं है यह बेशकीमती हीरा है इस दुनिया में जितने भी हीरे हैं उन सब में कीमती रत्न है

अब वह वापस जाता है और वह भगवान से कहता है कि अब आप बताइए मुझे
 कि मेरी जिंदगी की क्या कीमत है तो भगवान ने उसे कहा कि तुम गए थे एक फल वाले के लिए इस पत्थर की कीमत अलग थी एक सब्जी वाले के लिए इस पत्थर की कीमत अलग थी और सुनार के लिए पत्थर की कीमत अलग थी और हीरे के व्यापारी के लिए पत्थर की कीमत अलग थी 
तो यही बात तुम्हारी जिंदगी में भी लागू होती है 
यानी कि तरह-तरह के लोगो के लिए तुम्हारी वैल्यू अलग-अलग है तुम्हें अपने आप को निखारना  है 
और अपने आप को संभालना है अपने आप को बेहतर करते जाना है जैसे-जैसे तुम हीरे को बेचने के लिए आगे बढ़े

 वैसे वैसे तुम्हें खुद को संवारने के लिए आगे बढ़ते जाना है जिस दिन तुम हीरे के व्यापारी के संपर्क में आ जाओगे उस दिन तुम्हारे अंदर का टैलेंट  पहचान लिया जाएगा उसी दिन तुम्हें वह अपॉर्चुनिटी मिल जाएगी  या तुम्हें  वह अवसर मिल जाएगा जिसकी तुम्हें तलाश है

तो तुम्हें हताश होने की जरूरत नहीं है तुम्हारी जिंदगी की कीमत उसी लाल पत्थर की कीमत के बराबर है 
बस यही है कि अभी तक तुम सही इंसान के संपर्क में नहीं आए हो जिस दिन 
तुम सही इंसान के संपर्क में तुम आ जाओगे उस दिन तुम्हारा भाग्य चमक जाएगा लेकिन इसके लिए तुम्हें हर दिन प्रयास करना होगा हर दिन आगे बढ़ते रहना होगा

जिस दिन तुम रुक गए उस दिन संभावनाओं का अंत हो जाएगा 
अंततः मैं आपसे विदा लेता हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह कहानी आपकी जिंदगी को बदल सकती है और इस कहानी से आपको भी काफी अच्छी लर्निंग मिली होगी

लेकिन वीडियो अच्छी लगी हो तो like जरूर करे और कमेंट के माध्यम से आपकी feeling को साझा करें 
और अन्य लोगो के साथ share जरूर करे जो 
सफलता के लिए परेशान है....

अगर आप इसी तरह की और भी कहानियों को पढ़ना चाहते हो तो मोटिवेशनल कीड़ा आपका स्वागत करता है
 मोटिवेशनल कीड़ा प्लेटफॉर्म पर आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशनल कहानियों का संग्रह मिलता है जो आपको असीमित ऊर्जा के साथ भर देगा 

इस कहानी को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आपका शुक्रिया
Read More...
  1. सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?
  2. Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi
  3. life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे?
  4. सकारात्मक रहे Sakaratmak Rahe 
  5.  सफलता की चाबी Key of success
  6. आप कितने घँटे सोते हो? Benifits of Good Sleep
  7. आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate Your Strong Zone Hindi Motivational Story
  8. Bill Gates Thoughts And Quotes In Hindi 
  9. लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success
  10. Best 60+suvichar In Hindi With Images For Life | Suvichar Status..
  11. 50 Best Motivational Quotes in Hindi for Success 
  12. Dr साहब की फिरकी || Power of Faith in Hindi
  13. समय का सदुपयोग || Value Of Time In Hindi
  14. कठिन परिश्रम विचार || Hard Work Quotes in Hindi
  15. कोई बार बार अपमान करे तो यह करे Chanakya Niti for Life in Hindi
क्या आपकी कोई कीमत है? || Best Motivtional story in Hindi क्या आपकी कोई कीमत है? || Best Motivtional story in Hindi Reviewed by Motivational Keeda on August 01, 2023 Rating: 5

3 comments:

  1. Very inspiring. You can also read about real inspiring people in zindagisebaat.com

    ReplyDelete
  2. Very nice story also inspired

    ReplyDelete

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.