एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया Win Merathon Motivational Story In Hindi


 एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया Win Merathon Motivational Story In Hindi 



एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया win merathon motivational story in hindi
एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया Win Merathon Motivational Story In Hindi 
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी motivational story बताऊंगा
लेकिन इसके बारे में अभी आपको बिल्कुल भी नहीं बताऊंगा
 बस आप इस motivational story को सुनिए तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए
इस जबरदस्त motivational storyको शुरू करता हूँ


 दोस्तों एक बार एक अंकल सुबह की सेर करने जाया करते थे
यह उनका रोजाना का नियम था चाहे मौसम केसा भी हो उनकी ये आदत बरक़रार रहती थी
और अंत में वे अंकल पार्क में बैठ  जाया करते थे
 वहां पर उनके  काफी सारे मित्र भी आया करते थे

बातो ही बातों में उनके दोस्तों ने बताया कि शहर में एक मैराथॉन का आयोजन हो रहा है
 और तुम्हारे अंदर निरंतरता है तुम्हें इस दौड़ में भाग लेना ही चाहिए
 तो बातों-बातों में चढ़ा दिया दोस्तों ने उनको

भाई साहब ने दौड़ में हिस्सा लिया लेकिन जब दौड़ शुरू हुई तो दौड़ शुरू होने से पहले
भाई साहब ने एक महिला को देखा जिनकी उम्र 65 से 66 वर्ष के बीच में लग रही थी
वह भी दौड़ने आयी थी आई थी और वह साड़ी में आई थी उस महिला को देखकर इन अंकल को लगा कि इनके पैरों में चप्पल भी नहीं है यह कैसे दौड़ेगी ????

लेकिन कब दौड़ शुरू हुई इसका पता भी नहीं चला और देखते ही देखते 1 किलोमीटर दौड़ने के बाद यह भाई साहब तो थक गए लेकिन वह महिला 2 किलोमीटर आगे दौड़ कर पहुंच गई थी कुछ देर बाद इनको पता लगा कि उस महिला ने दौड़ को जीत लिया है

मीडिया ने उनको घेर लिया
 आपने दौड़ को कैसे जीता
तो उन्होंने बड़ी सरलता से जवाब दिया कि मेरे पति
 अस्पताल में भर्ती है उनके इलाज के लिए ₹50000 की आवश्यकता है
और मुझे किसी ने बताया कि शहर में मैराथन का आयोजन हो रहा है
जीतने  वाले को 50000 रुपये  मिलेंगे
सभी ने उस महिला की हेल्प की जितना हो सकता था
उस महिला की हेल्प की और उसको ₹50000 भी मिले तो

दोस्तों इस motivational story  से सीखने को ही मिलता है कि
अगर आप पढ़े डेडीकेशन के साथ अपने  लक्ष्य के प्रति समर्पित हो गए
 तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती
ऐसा मेरा मानना है और मैं इस चीज को मानता हूं

आशा करता हूं कि आप भी चीज को आगे से मानेंगे
पॉजिटिव रहिये तथा खुशियों को  बाँटिये और अच्छी-अच्छी कहानियों को
 अपने जीवन में पढ़ते रहिए
बस इतना ही कह के मैं आपसे विदा लेता हूं और आशा करता हूं कि यह कहानी आपको अच्छी लगी होगी अगर आप ऐसी और भी कहानियों को पढ़ना चाहते हो तो मोटिवेशनल कीड़ा आपका स्वागत करता है यहां पर आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए और मेंटली स्ट्रांग करने के लिए काफी सारी कहानियों का संग्रह मिलेगा इस कहानी को पढ़ने के लिए दिल से आपका शुक्रिया
Read more...
एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया Win Merathon Motivational Story In Hindi एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया Win Merathon Motivational Story In Hindi Reviewed by Admin on July 05, 2023 Rating: 5

1 comment:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.