दुसरो के बारे में भी सोचिये Dusro Ke Baare Me Sochiye
दुसरो के बारे में भी सोचियेDusro Ke Baare Me Sochiye |
यकीन हो तो कुछ रास्ता जरूर निकलता है
हवा की आड़ लेकर चिराग जलता है
स्वागत है आप सभी का आज की ये कहानी आपको बताएगी कि
किस तरह से हम सफलता और अवसरों के नजदीक होते हुए भी उसको गवा बैठते है
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए इस कहानी को शुरू करते है
एक बार एक राजा था उस राजा ने अपने राज्य के लोगो की
ईमानदरी की परीक्षा लेनी चाहिए
उसने एक बड़ा सा पत्थर सड़क के बीचो बीच रखवा दिया
जो कोई आता सड़क के side में से निकल जाता कोई भी
उसको हटाने की जहमत ही नहीं उठा रहा था
लेकिन थोड़ी देर बाद एक किसान वहा से निकलता है वह सोचता है
रास्ते का यह बड़ा पत्थर लोगो की मुसीबत का कारण है क्यों न
मैं खुद ही इस पत्थर को हटाने में जूट जाऊ
उसने ऐसा ही किया पत्थर बड़ा था उसको भी बहुत जोर लगाना पड़ रहा था
लेकिन अंततः वह अपने काम में सफल हुआ किसान को भी ख़ुशी हुई
इस काम को करके की उसने आज लोगो की भलाई के लिए अच्छा काम किया है
जैसे ही वह जाने के लिए अपना थैला उठा रह था उसकी नजर एक थैली पर पड़ी
जिसमे लिखा हुआ था की मैं इस राज्य का राजा हु और मैं परीक्षा
लेना चाहता था की जो कोई भी इस पत्थर को हटा देगा मेरी तरफ से
यह उसके लिए इनाम होगा
किसान बहुत खुश था क्योंकि उसको उसकी मेहनत का फल मिल गया था
लेकिन आपने कहानी से क्या सीखा
यही की आप भी आगे से लोगो की मदद करेंगे और
जब कभी भी आपको मौका मिलेगा आप उसका भरपूर फायदा
उठाएंगे और अपना contribution देंगे
आपका कीमती समय देने के लिए और इस कहनी को पढ़ने के लिए दिल से
आपका
शुक्रिया
read more...
- प्रवचन और गुस्सा Pravachan Aur Gussa
- एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया Win Merathon Motivational Story In Hindi
- टूटे दिल वाले जरूर पढ़े Must Read Lover Story For Students
- Vidhvan Sadhu Ka Compound Interest Motivational Story
- चमत्कार Chamatkaar Kese Kaam Karta Hai
- You Are The Best Motivational Story In Hindi
- कर्मो का फल || Karmo Ka Fal
दुसरो के बारे में भी सोचिये Raaste Ka Patthar
Reviewed by Admin
on
April 02, 2023
Rating:
No comments:
Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...