कीमत Best Motivational Story For Life

कीमत  Best Motivational Story For Life 

कीमत best motivational story for life
कीमत  Best Motivational Story For Life 


नमस्कार दोस्तों मैं आपका स्वागत करता हूं
आज एक और नई कहानी के साथ आज की यह कहानी
आपको रुला सकती है इसलिए अपने दिल को संभाल कर पढिये
"जितनी बड़ी वजह उतनी बड़ी जीत" 
एक बार एक छोटा सा बच्चा था
उसको छोटा सा पपी चाहिए था और उसने अपने पापा से जिद  की
कि पापा मुझे पपी चाहिए तो उसके पापा ने बोला कि बेटा ठीक है
तुम्हें कुछ दिनों बाद puppy दिला देंगे अभी तुम पढ़ाई पर ध्यान दो
 puppy के साथ  गेम तुम बाद में खेल लेना

तो उस बच्चे का दिल नहीं माना क्योंकि उसको छोटे-छोटे
जानवरों से काफी लगाव था तो जैसे तैसे उसने अपने छोटे से मिनी बैंक में
 पैसे इकट्ठे किए तो उसने देखा कि उसके पास ₹1000 इकट्ठे हो चुके हैं
तो वह उन पैसों को लेकर puppy की  दुकान पर चला गया जहां पर
 छोटे-छोटे puppys  मिला करते थे
लेकिन puppy की कीमत कुछ ज्यादा ही थी
अंकल बे कहा बेटा तुम अभी जाओ और तुम्हारे पास पैसे हो तो
 तब तुम आ जाना तो  उसने  थोड़ी देर बाद देखा कि वहां
 से 3-4 पप्पी निकल के आए
Puppys  छोटे छोटे थे तो उसने दुकान के मालिक से पूछा कि यह जो
 3-4 पपीज निकल कर आए हैं इनमे
सबसे पीछे वाला puppy है वह इतना धीरे क्यों चल रहा है तो
उन्होंने कहा कि इसका एक पेर टूटा हुआ है
डॉक्टर को दिखाया था तो डॉक्टर ने कहा कि यह पूरी जिंदगी ऐसे ही चलेगा

क्योंकि उसको कोई विशेष प्रकार की बीमारी है तो
आप  मुझे यह पप्पी दे सकते हो तो प्लीज दे दीजिए जब
मेरे पास पूरे पैसे होंगे तभी मैं इस पप्पी को लेकर जाऊंगा
 तो अंकल ने कहा कि बेटा यह क्या काम आएगा


इसका एक पाँव टूटा हुआ है  यह तुम्हारी
क्या मदद करेगा उसने अंकल को जवाब देने के लिए अपनी

जो पेंट थी उसको थोड़ा ऊंचा किया और बताया कि
 मेरा भी एक पैर टूटा हुआ है और मैं भी चल नहीं सकता था

लेकिन मैं अपने आप को कमजोर कभी नहीं समझता
 मेरे पापा ने मुझे एक चीज सिखाई  है कि बेटा खुद को
कभी कमजोर नहीं समझना जब मैं खुद को कमजोर नहीं समझ सकता
 तो इस पप्पी को कैसे कमजोर समझ  सकता हूं
 इसकी बड़ी कीमत है जो बाकी के puppys की कीमत वही इसकी भी है

आज मेरी वही कीमत है जो बाकी के बच्चों की है इसलिए इस
 पप्पी के लिए मैं खड़ा हूं मैं उसके साथ खड़ा हूं

उस दुकानदार की आंखों में आंसू आ गए
दोस्तों उसके पास  बोलने के लिए कोई  शब्द नहीं था

यह कहानी बताती है कि वह मेंटली कितना स्ट्रांग है और
जब इस उम्र में वह मेंटली स्ट्रांग है तो वह आगे अपनी लाइफ में क्या कर सकता है

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि यह कहानी आपके दिल को जरूर छूकर निकली होगी
 अगर आप ऐसी और भी कहानियों को पढ़ना चाहते हो तो
मोटिवेशनल कीड़ा में आपको बहुत सारी कहानियां मिलेगी
फाइनली इस कहानी को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया
कीमत Best Motivational Story For Life कीमत Best Motivational Story For Life Reviewed by Admin on July 20, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.