Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi
Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi |
Sandeep Maheshwari
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है
आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी की motivational story बताऊंगा
और मुझे पूरा भरोसा है आपके ऊपर
की आप इससे जरूर inspire होंगे तो चलिए इस motivational story को शुरू करते है
ये दिल्ली से है
इनको फोटोग्राफी का बहुत शौक था
और आज ये उसी फील्ड में कैरियर बनाकर पैसा कमा रहे है
लेकिन क्या इतनी आसानी से ये यहा तक पहुंचे होंगे
नही इनकी भी motivational story है
वही आज हम आपको बता रहे है
एक समय था जब ये event managment कंपनी
खोलने की सोच रहे थे
4 friends ने मिलकर कंपनी खोली
फायदा भी हुआ लेकिन संदीप sir सीधे थे
इनके साथ fraud कर gye वो लोग
बल्कि इनकी जेब से इनके और भी पैसे लग गए
अगर ये चाहते तो रोना रो सकते थे लेकिन
इन्होंने उस दिन के बाद आज दिन तक उनको पलटकर नही देखा
जो हुआ सो हुआ
इन्होंने भी ऐसा ही किया उस वक्त इनका फोटोग्राफी का जुनून चरम पर था
इन्होंने search किया कि अब तक एक ही बार में लगातार काफी सारे फ़ोटो
खींचने का रिकॉर्ड किसके नाम है
और इन्होंने ठान लिया कि वे इसे पूरा करेंगे
Sandeep माहेश्वरी ने इसके लिए मेहनत की
और...............
एक ही बार मे सबसे ज्यादा फ़ोटो क्लिक करने का
world record इन्ही के नाम है
और इनके पास फ़ोटो का collection है जिसकी मदद से
ये भी कमाई करते है मैं वो भी आपको समझा देता हूं
ये फोटो क्लिक करने के लिए कुछ model को पैसे देते है
और उनको पैसा pay करते है जिससे उनको भी रोजगार मिलता है
अब आप सोच रहे होंगे फिर ये क्या करते है ???
आज मैं आपको संदीप माहेश्वरी की motivational story बताऊंगा
और मुझे पूरा भरोसा है आपके ऊपर
की आप इससे जरूर inspire होंगे तो चलिए इस motivational story को शुरू करते है
1.जन्म
28 sep 1980 में इनका जन्म हुआये दिल्ली से है
इनको फोटोग्राफी का बहुत शौक था
और आज ये उसी फील्ड में कैरियर बनाकर पैसा कमा रहे है
लेकिन क्या इतनी आसानी से ये यहा तक पहुंचे होंगे
नही इनकी भी motivational story है
वही आज हम आपको बता रहे है
2 .धोखा और सीख
एक समय था जब ये event managment कंपनी
खोलने की सोच रहे थे
4 friends ने मिलकर कंपनी खोली
फायदा भी हुआ लेकिन संदीप sir सीधे थे
इनके साथ fraud कर gye वो लोग
बल्कि इनकी जेब से इनके और भी पैसे लग गए
अगर ये चाहते तो रोना रो सकते थे लेकिन
इन्होंने उस दिन के बाद आज दिन तक उनको पलटकर नही देखा
जो हुआ सो हुआ
3.अगला कदम
आगे बढ़कर कुछ सोचने में ही भलाई हैइन्होंने भी ऐसा ही किया उस वक्त इनका फोटोग्राफी का जुनून चरम पर था
इन्होंने search किया कि अब तक एक ही बार में लगातार काफी सारे फ़ोटो
खींचने का रिकॉर्ड किसके नाम है
और इन्होंने ठान लिया कि वे इसे पूरा करेंगे
Sandeep माहेश्वरी ने इसके लिए मेहनत की
और...............
4.उपलब्धि
गिनीज बुक ऑफ the world का रिकॉर्ड बना डालाएक ही बार मे सबसे ज्यादा फ़ोटो क्लिक करने का
world record इन्ही के नाम है
और इनके पास फ़ोटो का collection है जिसकी मदद से
ये भी कमाई करते है मैं वो भी आपको समझा देता हूं
ये फोटो क्लिक करने के लिए कुछ model को पैसे देते है
और उनको पैसा pay करते है जिससे उनको भी रोजगार मिलता है
अब आप सोच रहे होंगे फिर ये क्या करते है ???
फिर ये उन image को अपनी वेबसाइट imagesbazaar पर सेल करते है
आज की तारीख मैं अच्छा खासा पैसा ये वहाँ से कमा लेते है
ये चाहे तो अरबो रुपये कमा सकते है लेकिन नही
की इनको पैसो की भूख नही है
ये लोगो की हेल्प करते है दिल खोलकर
और मदद ऐसी जिससे आपकी जिंदगी बन सके
आज की date मे इनकी अलग ही पहचान है
Youtube पर इनके 1 करोड़ से भी ज्यादा
सब्सक्राइबर है
यहाँ से तो ये करोड़ो रूपये कमा सकते है
लेकिन अभी कुछ दिनों पहले इन्होंने अपनी video मे जवाब दिया था
इनकी करोड़ो की वीडियो मे 2 कोड़ी की add आ जाए ऐसा ये नही चाहते
ये चाहते है जब आप इनकी वीडियो को ध्यान से देखे तो उनमें आपका फोकस
ना हटे और इनकी मेहनत रंग लाये और आपकी life में बदलाव हो
क्योंकि इनके बुरे दौर मे इन्होंने एक संकल्प लिया था
उन्होंने संकल्प लिया था कि जब मैं बड़ा इंसान बन जाऊंगा तो
मैं लोगों की हेल्प करूंगा और मैं इस काम को कभी नहीं छोडूंगा
इसलिए दोस्तों
ये यूट्यूब वीडियो से पैसे नहीं कमाते हैं और यह चाहते हैं कि
ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनकी वीडियो से मदद मिले क्योंकि
इनकी सोच हमारी नॉर्मल सोच से बहुत आगे हैं और हम इनसे
आगे लाइफ में काफी कुछ सीखते रहेंगे
काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि
आपको और भी motivational story मिलती रहे तो
आप बिलकुल सही जगह पर है यहाँ पर आपको
motivational story का संग्रह मिलेगा
इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका
कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का
शुक्रिया
Read more...
आज की तारीख मैं अच्छा खासा पैसा ये वहाँ से कमा लेते है
ये चाहे तो अरबो रुपये कमा सकते है लेकिन नही
5.लोगो की मदद
कारण ये हैकी इनको पैसो की भूख नही है
ये लोगो की हेल्प करते है दिल खोलकर
और मदद ऐसी जिससे आपकी जिंदगी बन सके
आज की date मे इनकी अलग ही पहचान है
Youtube पर इनके 1 करोड़ से भी ज्यादा
सब्सक्राइबर है
यहाँ से तो ये करोड़ो रूपये कमा सकते है
लेकिन अभी कुछ दिनों पहले इन्होंने अपनी video मे जवाब दिया था
इनकी करोड़ो की वीडियो मे 2 कोड़ी की add आ जाए ऐसा ये नही चाहते
ये चाहते है जब आप इनकी वीडियो को ध्यान से देखे तो उनमें आपका फोकस
ना हटे और इनकी मेहनत रंग लाये और आपकी life में बदलाव हो
क्योंकि इनके बुरे दौर मे इन्होंने एक संकल्प लिया था
उन्होंने संकल्प लिया था कि जब मैं बड़ा इंसान बन जाऊंगा तो
मैं लोगों की हेल्प करूंगा और मैं इस काम को कभी नहीं छोडूंगा
इसलिए दोस्तों
ये यूट्यूब वीडियो से पैसे नहीं कमाते हैं और यह चाहते हैं कि
ज्यादा से ज्यादा लोगों को इनकी वीडियो से मदद मिले क्योंकि
इनकी सोच हमारी नॉर्मल सोच से बहुत आगे हैं और हम इनसे
आगे लाइफ में काफी कुछ सीखते रहेंगे
निष्कर्ष
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस motivational story से आपकोकाफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर आप चाहते हो कि
आपको और भी motivational story मिलती रहे तो
आप बिलकुल सही जगह पर है यहाँ पर आपको
motivational story का संग्रह मिलेगा
इस motivational story को पढ़ने के लिए और आपका
कीमती समय देने के लिए दिल से आप सभी का
शुक्रिया
Read more...
- ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है || 3 Best Motivational Story Hindi
- Chanakya Niti Quotes in Hindi | चाणक्य के विचार
- Sandeep Maheshwari Motivational Thoughts And Quotes In Hindi
- How to set Goals in Hindi for Life | इस तरह बनाये लक्ष्य
- .डर के आगे जीत है Bhula De Dar Kuch Alag Kar
- ऐसा हो ही नहीं सकता Nobody Believe Two Friends Inspirational Story
- सफल होने के लिए काम मे डूब जाओ Dedication On Your Passion
- पापी हम और शक दूसरे पर Shak Na Kare Motivational Story
- कमज़ोर जड़े Bird And Old Tree Best Motivational Story In Hindi
- Hindi Motivational Story by Chnakya for Students
- प्रेरणादायी सुविचार | Hindi Motivational Suvichar With Images
Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi
Reviewed by Admin
on
April 04, 2023
Rating:
i like sandeep sir.. motivations..Get more interesting
ReplyDeletesuper
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteVery nice stories
ReplyDelete