अंदाज़ा ना लगाए Personal Opinion Best Motivational Story In Hindi
अंदाज़ा ना लगाए personal opinion best motivational story in hindi |
अंदाज़ा ना लगाए
दोस्तों स्वागत है,आप सभी का
आज की ये कहानी आपके जीवन पर गहरी छाप छोड़ने वाली है ।
कहानी का शीर्षक है।
"अंदाज़ा ना लगाए"
कभी कभी हम बिना कुछ जाने या तो अंदाज़ा लगा बैठते है
या फिर अपने assumption के आधार पर बिना सच्चाई को जाने निर्णय लेते है
और जब चोट खाते है तो life की learning मिलती है ।
एक बार किसी बड़ी company के ceo ने बड़े पद के लिए
किसी का interview लेना चाहा,
लेकिन उससे पहले उसको नीचे के अधिकारियों को इंटरव्यू पास करना था ।
उसने सारा process follow किया और अंत मे वह कंपनी के सीईओ के पास जा पहुंचा ।
दोनों डिनर के लिए गए
और सूप order किया गया ।
अब जो घटना घटित होने वाली थी उसी मे learning छिपी हुई है ।
सूप के साथ एक पुड़िया मिलती है,इसको स्वादानुसार
सूप में डाला जा सकता है,
सूप में डाला जा सकता है,
लेकिन उस महानुभवी ने बिना सूप को टेस्ट किये वो पुड़िया सूप मे डाल दी
और मजे के साथ सूप पिया ।
और मजे के साथ सूप पिया ।
अंत मे उनकी चर्चा खत्म हुई और वो चला गया
motivtional story in hindi
इसके बाद company के शीर्ष अधिकारी ceo के पास आये और पूछा कि,
जो हमने काबिल आदमी को भेजा था वो आपको कैसा लगा ?
जो हमने काबिल आदमी को भेजा था वो आपको कैसा लगा ?
आपने इसको बुलावा पत्र दिया या नही?
Ceo ने कहा कि नही
सारे अधिकारी चोंक गए कि ऐसा क्या हुआ
सीईओ ने कहा,
जब हम सूप पी रहे थे तो उसने वो नमक बिना taste किये कैसे डाला?
Taste करके डालता तो बात समझ आती लेकिन वो तो बिना देखे decision ले गया ।
ऐसे आदमी को मैं कंपनी का head कैसे बना सकता हूं,
ये तो बिना कुछ जाने निर्णय लेता है ।
दोस्तों आपको बात का मर्म समझ आ गया होगा ।
हम भी तो जीवन मे अक्सर यही गलती करते है ।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह कहानी जरूर अच्छी लगी होगी ।
अगर आपके कोई सवाल या जवाब हो तो comment के माध्यम से हमे जरूर बताएं ।
इस कहानी को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से
शुक्रिया
- राजा और भाग्य Rajaa Aur Bhagya
- "ज्यादा सोचने वाले लोगों के लिए रोचक कहानी" Best Motivational Story For Overthinker
- एक विचार आपकी जिंदगी बदल सकता है How One Idea Change Life Inspiration Story
- आप हीरे हो या काँच?? Best Inspirational Story
- Vidhvan Sadhu Ka Compound Interest Motivational Story
- दुनिया पागलो ने बदली है Motivational Story In Hindi
- भरोसा रखिये Bharosa Rakhiye
- मूर्तिकार पिता और पुत्र की कहानी Father And Son Hindi Motivational Story
- क्या आपकी कोई कीमत है? || Best Motivtional story in Hindi
- मछली और मेंढक की सोच Fish And Frog Motivational Story
- कर्मो का फल || Karmo Ka Fal
- ज्ञानी गुरु | Life Changing Hindi Inspiration Short Story
- मंदिर के 2 पत्थर Two Stones Of Temple
- कुछ तो लोग कहेंगे Kuch To Log Kahenge Hindi Motivational Story
- दिल को छू लेने वाली कहानी | Heart Touching Story
- 21 बेहतरीन विचार जो आपको पढने ही चाहिए | Motivational Thoughts in Hindi
- जब तक सफलता हाथ ना आये तब तक लगे रहो Focus On Your Goal Motivational Story
- हमारी सोच Our Thinking Best Inspirational Story
- आपकी तरक्की कौन रोक रहा है?Aapki Tarakki Kon Rok Raha Hai
- एक भिखारी और युवा Motivational Story In Hindi
- चिड़िया का ज्ञान Chidiya Ka Gyaan
अंदाज़ा ना लगाए Personal Opinion Best Motivational Story In Hindi
Reviewed by Admin
on
June 17, 2023
Rating:
Very nice stories
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद
Deleteshort but very nice story! aapke blog par sabhi kahaniya bohot acchi hai. you have really good writing skills !
ReplyDeleteसबसे पहले तो आपका शुक्रिया,आपने अपना समय निकालकर इन्हें पढ़ा
Deleteऔर ये सुनकर मेरा भी होसला कई गुना बढ़ा...
धन्यवाद और भी कोई सुझाव हो तो जरुर बताये
Very nyc story sir
ReplyDeletedhnywaaaaaad.....
DeleteSuper sirji
ReplyDeleteshukriya
DeleteSuuuuuupppppper 👌👌👍👌👍👌 marte Ko bhi jeena aa jaye kamaal
ReplyDeletedil se aapka thanks...
Delete