हमारी सोच Our Thinking Best Inspirational Story


हमारी सोच Our Thinking Best Inspirational Story



हमारी सोच Our thinking best inspirational story
हमारी सोच Our Thinking Best Inspirational Story

Our Thinking Best Inspirational Story

मेंढक की ये कहानी 
आपने बहुत सुनी होगी ।
एक तालाब के अंदर बहुत सारे मेंढक रहा करते थे 
और तालाब के बीच मे एक टापू भी था,

 जिसके इर्द गिर्द मेंढक खेलने के लिए अकसर आया करते थे ।
एक दिन सभी मेंढको ने सोचा कि क्यों ना एक प्रतियोगिता का 

आयोजन किया जाए और प्रतियोगिता ये होगी कि 
इस टापू के शीर्ष पर जो मेंढक पहुंच जाएगा वही विजेता माना जाएगा ।


अब उनकी प्रतियोगिता शुरू हुई ।
सारे मेंढक प्रयास करने लगे,
कोई गिर रहा था तो कोई ऊपर चढ़ रहा था,
काफी समय तक ये खेल चलता रहा ।
अब कुछ मेंढको ने हार मान ली और पंचायत वाली मुद्रा में 

बैठ गए ताकि बाकी के मेंढको को ज्ञान दिया जा सके,


जो मेंढक चढ़ने की कोशिश कर रहे थे वो उनको बोलने लगे रहने दो नही हो पाएगा,
बहुत मुश्किल है ।
कितने सारे मेंढको ने हार स्वीकार कर ली,
इस तरह की नकारात्मक बाते मेंढक बोल रहे थे। 

मगर इन सबके बीच एक मेंढक था,जो अपनी धुन में चढ़ रहा था और 
बार बार गिर रहा था, लेकिन वो कोशिश पूरी कर रहा था और
 पंचायती मेंढक उसको भी ज्ञान दे रहे थे। 
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});


देखते ही देखते वह टापू के शीर्ष पर पहुंच गया,सारे मेंढक अचंभित थे,

जब वो नीचे आया तो सभी मेंढक उससे पूछने लगे कि तुमने
 ये सब कैसे किया, तो वो मेंढक तो कुछ नही बोला,लेकिन 
उसका मित्र बोला कि इससे क्या पूछते ये तो कुछ नही सुन सकता 
यानी कि मेंढक बहरा था।



अगर वो बहरा नही होता तो उसके दिमाग मे हीन भावना का

 प्रवेश हो जाता और वह इस मुकाम पर नही पहुंच पाता ।
रुकावट का कारण भी तो यही होता है दोस्तों,
तरह तरह के लोग फब्तियां कसते है। 


तुमसे नही होगा,
कोशिश करना बेकार है,
ये जरूरी नही की उनसे नही हुआ तो कोई दूसरा भी नही कर सकता है।
यकीनन कर सकता है, लेकिन सिर्फ जरूरत होती है तो 

बस उस मेंढक जैसे बहरे होने की 
ताकि ज्ञानी लोगो को नजरअंदाज किया जा सके 



मुझे पूरी उम्मीद है कि इस कहानी से आपके दिमाग के

 तार जरूर हिले होंगे,
जो कि जरूरी है ।
सीख चाहे कही से भी मिले ले लेनी चाहिए ।
अगर आप और भी कहानियों को पढ़ना चाहते है,

 तो आप सही जगह है,



 यहाँ आपको सीखने के लिए 
अच्छी कहानियों का संग्रह मिलेगा ।
आपका कीमती समय देते हुए इस पोस्ट को 

पढ़ने के लिए दिल से आपका 
शुक्रिया।
Read More...
  1. जब तक सफलता हाथ ना आये  तब तक लगे रहो Focus On Your Goal Motivational Story 
  2. हमारी सोच Our Thinking Best Inspirational Story
  3. आलस आपसे क्या छीन सकता है?? Aalsi Aadmi Ki Kahani
  4. आपकी तरक्की कौन रोक रहा है?Aapki Tarakki Kon Rok Raha Hai
  5. एक भिखारी और युवा Motivational Story In Hindi 
  6. चिड़िया का ज्ञान Chidiya Ka Gyaan 
  7. हाथी Raja Ka Utsahee Hathi 
  8. ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है || 3 Best Motivational Story Hindi
  9. Chanakya Niti Quotes in Hindi | चाणक्य के विचार 
  10. Sandeep Maheshwari Motivational Thoughts And Quotes In Hindi 
  11. How to set Goals in Hindi for Life | इस तरह बनाये लक्ष्य 


हमारी सोच Our Thinking Best Inspirational Story हमारी सोच Our Thinking Best Inspirational Story Reviewed by Admin on December 03, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.