एक भिखारी और युवा
Motivational Story In Hindi
एक भिखारी और युवा motivational story in hindi |
Motivational Story In Hindi
दोस्तों ये motivational story आपको बहुत प्रेरित कर सकती है,
इसे आप ध्यान से पढ़े।
इसमे एक गूढ़ रहस्य छिपा हुआ है, जिसे
मैं आपको अंत मे बताउंगा,
तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए
motivational story को शुरू करते है।
एक युवा नोजवान लड़का था, लेकिन बेरोजगार था ।
नोकरी के लिए काफी मशक्कत कर रहा था,
तभी उसे किसी कंपनी की तरफ से call latter आता है,
कि कल आपका interview है और आपको आना है।
अब वो लड़का थोड़ा परेशान हो गया ,
क्योंकि जिस जगह उसको इंटरव्यू के लिए जाना था
वह जगह उसके घर से तकरीबन 50 से 60 km दूर थी
और वह एक बेहद गरीब परिवार से था,इसलिए उसके पास
जाने के लिए भी पैसे नही थे लेकिन उसको जाना तो था
नोकरी उसके लिए जरूरी थी ।
जैसे तैसे उसने 50 रुपयों का बंदोबस्त किया और घर से निकल पड़ा
और वह चौराहे तक पहुंच गया।
बेहद निराश हुआ,
क्योंकि टिकट के पैसे उसके पास नही थे,
जितने होने चाहिए थे।
तभी उसको पास में एक मंदिर दिखाई देता है और वह
उस दिशा में चला जाता है,
तभी वहाँ उसकी नजर एक भिखारी पर पड़ती है,
लेकिन वह उसको नजरअंदाज कर देता है।
मगर भिखारी उसको परेशान देख कर पूछ ही लेता है कि
आपको शायद कोई परेशानी है,मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं ।
लेकिन वह उसको कुछ नही बताता सोचता है कि
ये भिखारी खुद मांग कर खा रहा है ये मेरी क्या मदद कर पाएगा
लेकिन भिखारी बुजुर्ग था ।
तो उसके 2 या 3 बार पूछने पर लड़का मजबूर
हो गया ये बताने के लिए कि उसको समस्या क्या है ?
तो भिखारी ने उसको बोला तुम ये 500 rs लो और
जाओ अपना interview दो,
वैसे भी में सिर्फ दवाई के लिए पैसे इकट्ठा करता हूं और
जो बचते हैं उनको दान पेटी में डाल देता हूं ।
इसलिए मेरे ये पैसे ज्यादा काम के नही शायद तुम्हारी कोई
मदद कर सकू तो मुझे भी खुशी मिलेगी
अब वो वहाँ से निकल गया और इंटरव्यू में select होकर जब
वो वापस भिखारी से मिलने या उसके पैसे लौटने के लिए आया
तो वहाँ लोगो की भीड़ लगी हुई थी,
उसने पास जाकर देखा तो वही भिखारी था।
लोगों ने कहा इसके पास दवाई के पैसे नही थे,
इसलिए आज की दवा ना लेने की वजह से ये चल बसा।
आपको दौड़ना नही आता लेकिन अगर कुत्ता पीछे पड़ जाये तो। ......
best motivational story in hindi for students
best motivational story in hindi for students
आपको क्या लगता है उस युवा दिल की क्या हालत होगी ?
वही जो अभी हमारी हो रही है।
अब मैं आपको motivational story का गूढ़ रहस्य बता देता हूं।
किसी भी काम को करने या किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए
मार्ग में हज़ारों कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा
अगर ये सोचकर हम आगे ही ना बढ़े तो ?
और हो सकता है रास्ते मे कोई हो,
जो हमारी मदद के लिए बैठा हो।
ईश्वर तो किसी भी रूप मे हो सकता है।
motivational story सार यही है,कि
आगे बढ़ते रहो........
लेकिन रुको मत यार
अगर आप रूक गए तो फिर
सम्भावनाओ का अंत हो जाएगा
जब सम्भावना नही होती तो आप ही बताइए कि क्या होगा?
आपको ये कहानी कैसी लगी ?
Comment के माध्यम से हमे बताये
motivational story को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय
देने के लिए दिल से आपका
शुक्रिया।
इनको भी पढ़ना ना भूले। ..........
- कमजोर जड़े motivational story in hindi
- अंदाज़ा ना लगाए motivational story in hindi
- हमारी सोच motivational story in hindi
- ऐसा हो ही नहीं सकता motivational story in hindi
- एक विचार आपकी जिंदगी बदल सकता है motivational story in hindi
- Happiness Quotes Hindi | जीवन में खुशी बढ़ाने वाले विचार
- सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?
- Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi
- life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे?
- सकारात्मक रहे Sakaratmak Rahe
- सफलता की चाबी Key of success
एक भिखारी और युवा Motivational Story In Hindi
Reviewed by Admin
on
June 15, 2023
Rating:
No comments:
Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...