Michael Jordan Motivational Story In Hindi
माइकल जोर्डन Michael Jordan Motivational Story In Hindi
आप सभी ने माइकल जॉर्डन का नाम तो सुना ही होगा
ये बास्केटबॉल के famous खिलाड़ी है।
जिन्होंने अपनी कठिन मेहनत के बलबूते पर यह सफलता प्राप्त की ।
आपको इनकी इस motivational story से बहुत प्रेरणा मिलने वाली है,तो आइए शुरू करते है।
माइकल जॉर्डन बचपन से ही अपने papa के आज्ञाकारी बेटे थे।
एक बार उनके पिता ने उनको एक tshirt दी और कहा कि माइकल इस tshirt को बेच कर दिखाओ ।
माइकल कभी नही बोले कि पिताजी मैं यह काम नही कर पाऊंगा।
माइकल गए और उस टीशर्ट को 1 डॉलर मे बेच कर आये
उनके पिता ने उनको शाबाशी दी
और अगली बार फिर कहा माइकल जाओ और अबकी बार इसे 2 डॉलर मे बेचकर दिखाओ,
माइकल गए और धूप में परेशान होते रहे लेकिन टीशर्ट नही बिकी।
माइकल ने दिमाग लगाया और टीशर्ट पर micky mouse का photo प्रिंट किया और एक अच्छे स्कूल के बाहर खड़े हो गए जहाँ अमीरो के बच्चे पढ़ते थे ।
तभी एक बच्चे को वह टीशर्ट पसंद आ गयी और और उसके माता पिता ने उस बच्चे को वह टीशर्ट दिला दी।
इसके बदले माइकल को 20 डॉलर मिले।
माइकल घर आये और पिता को 20 डॉलर थमा दिए।
पिता ने उनको शाबाशी दी।
कहानी का सबसे बड़ा मोड़
एक बार फिर उनके पिता ने उनको यही काम दिया लेकिन
इस बार टीशर्ट 200 डॉलर मे बेचनी थी
माइकल ने मना नही किया और बेचने निकल गए
तभी माइकल को पता चला कि hollywood की एक
famous actress बगल के किसी शहर में आयी हुई है।
माइकल बिना टिकट ट्रैन से सफर करके चले गए
और लोगों की भीड़ को चीरते हुए निकल गए और सीधे एक्ट्रेस के पास पहुंचे।
Security guard ने उनको रोकने की कोशिश की,लेकिन वह वहाँ पहुंच चुके थे,
माइकल के मासूम चेहरे को देखकर एक्ट्रेस ने उनको ऑटोग्राफ दे दिया
माइकल वापस आये और चौराहे पर आके टीशर्ट को बेचने लगे ।
कुछ ही देर में वहाँ लोगो की भीड़ जमा हो गयी।
हर कोई वह टीशर्ट खरीदने के लिए आतुर था,
किसी ने कहा 200 डॉलर किसी ने कहा 500 डॉलर
और अंततः वह tshirt माइकल ने 2000 डॉलर में बेच दी।
जब वह उनके पिता के पास आये तो पिता ने ये सुनकर
उनको गले से लगा लिया और कहा
बेटा तू दुनिया मे बहुत नाम कमाएगा तू,
जो चाहे वो कर सकता है
और आज माइकल जॉर्डन बास्केटबॉल की दुनिया का शहंशाह है।
दोस्तों माइकल की ये कहानी हमे यह सिखाती है कि हर वक्त बहानेबाज़ी करने से
सफलता नही मिलती
बल्कि बहानो से आगे बढ़कर सोचने और अपनी बुद्धि का
सही इस्तेमाल करने से सफलता मिलती है ।
मुझे उम्मीद है आपको भी यह motivational story अच्छी लगी होगी
इस motivational story को पढ़ने के लिए दिल से आपका
शुक्रिया।
also, read this
best motivational story in Hindi
read more...
- प्रवचन और गुस्सा Pravachan Aur Gussa
- एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया Win Merathon Motivational Story In Hindi
- टूटे दिल वाले जरूर पढ़े Must Read Lover Story For Students
- Vidhvan Sadhu Ka Compound Interest Motivational Story
- चमत्कार Chamatkaar Kese Kaam Karta Hai
- You Are The Best Motivational Story In Hindi
- कर्मो का फल || Karmo Ka Fal
माइकल जोर्डन Michael Jordan Motivational Story In Hindi
Reviewed by Admin
on
June 28, 2023
Rating:
Excellent
ReplyDelete