कुछ तो लोग कहेंगे। Kuch To Log Kahenge Hindi Motivational Story
कुछ तो लोग कहेंगे Kuch To Log Kahenge Hindi Motivational Story |
motivational story
कुछ तो लोग कहेंगे
कब तक उनके बारे में सोचोगे।
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है ।
आज में आपको जो motivational story बताने जा रहा हूँ ,
इसे पढ़कर या सुनकर
आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।
ये motivational story एक घोड़े के साथ जा रहे पिता पुत्र की है ,
हो सकता है आपने पहले सुनी हो।
अच्छी कहानियों को जितना ज्यादा पढ़ेंगे उतना ही
फायदा हमको मिलता है,
तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए
कहानी को शुरू करते है ।
एक पिता अपने बेटे के साथ घोड़े की सहायता से
जा रहे थे,
उसने बेटे को घोड़े पर बैठाया हुआ था और
खुद पैदल चल रहे थे ।
यह देखकर लोगो ने कहा कैसा पागल इंसान है,
जब घोड़ा साथ मे है तो खुद पैदल चल रहा है ।
उसने सोचा बात तो ठीक है लोग सही बोल रहे है,
तो वो भी घोड़े पर बैठ गया और आगे की राह पर चल पड़े
कुछ ही दूर वापस लोगों ने उन्हें देखा तो बोले,
कैसे मूर्ख लोग है,
कमजोर घोड़े की जान निकाल रहे है,
फिर से उन्हें लगा कि बात तो ठीक है।
अबकी बार वो खुद घोड़े पर बैठ गए और बेटा
पैदल चलने लगा ,
कुछ ही दूर फिर से लोगों ने कहा कैसा मूर्ख बाप है,
खुद तो घोड़े पर बैठा है और बेटा पैदल चल रहा है।
अब वो परेशान हो गया तो उसने सोचा कि क्यो ना हम
खुद घोड़े के साथ पैदल चले,
लेकिन इस बार भी लोगो की कटाक्ष से वो बच नही पाए
लोगों ने कहा कैसे मूर्ख लोग है,घोड़ा होते हुए भी पैदल चल रहे है ।
अब उनको कुछ समझ आया वो ये था
की अगर लोगो की बातों मे सोचकर आगे बढ़ेंगे तो
लोग हर तरफ से कटाक्ष करेंगे,
तो इस घटना से आपने क्या सीखा?
जी हां मैं आप ही से पूछ रहा हू।
यही कि लोगों की बातों के चक्कर मे पड गए तो
आगे बढ़ना तो दूर,
पागल हो जाएंगे हम
इसीलिए किशोर कुमार का गाना इतना famous है,
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है
कहना
मुझे उम्मीद है, आपको ये motivational story अच्छी लगी होगी
आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो comment के माध्यम से
हमे जरूर बताएं ।
इस motivational story को पढ़ने और
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए
दिल से आपका
शुक्रिया।
Read more...
इन्हें भी तो पढ़िए
- Truth of Life Quotes in Hindi | जीवन की सच्चाई पर आधारित कुछ विचार
- Happiness Quotes Hindi | जीवन में खुशी बढ़ाने वाले विचार
- प्रेरणादायी सुविचार | Hindi Motivational Suvichar With Images
- Sandeep Maheshwari Motivational Thoughts And Quotes In Hindi
- Chanakya Niti Quotes in Hindi | चाणक्य के विचार
- 21 बेहतरीन विचार जो आपको पढने ही चाहिए | Motivational Thoughts in Hindi
- 51 Best Motivational Quotes in Hindi for Students 2019
- 50 Best Motivational Quotes in Hindi for Success
- Bill Gates Thoughts And Quotes In Hindi
- कठिन परिश्रम विचार || Hard Work Quotes in Hindi
कुछ तो लोग कहेंगे Kuch To Log Kahenge Hindi Motivational Story
Reviewed by Admin
on
June 27, 2023
Rating:
Good story shrimanji.dhanyawad
ReplyDeleteI m proud very motivation story I l u. .. .
ReplyDeleteGood story good
ReplyDeleteThank you so much Bhai this story is very helpful
ReplyDeleteMst story for success life thanks
ReplyDeleteWow
ReplyDelete