एक विचार आपकी जिंदगी बदल सकता है -How One Idea Change Life Inspiration Story
एक विचार आपकी जिंदगी बदल सकता है How One Idea Change Life Inspiration Story |
how one idea change life inspiration story
एक विचार आपकी जिंदगी बदल सकता है ।
अंगुलिमाल की ये कहानी जरूर पढिये ।
काफी समय पहले की बात है,गौतम बुद्ध के जमाने की है
अंगुलिमाल नाम का एक शक्श था उसने एक प्रतिज्ञा ली
कि वो 1000 लोगो को मारेगा और अंगुलियों की माला गले मे पहनेगा ।
उसने ऐसा ही किया 999 लोगो को मार चुका था सब लोग उससे थर थर कांपते थे ।
राजा भी उससे डरता था ।
जहा वो रहता था वहाँ कोई नही जाता था ।
एक दिन बुद्ध उस रास्ते पर जा रहे थे, साथी भिक्षु ने कहा कि
ये रास्ता सही नही है, हमारे लिए यहाँ खतरा है,
हमारी जान भी जा सकती है ।
उसने बुद्ध को बताया कि, यहा अंगुलिमाल नाम का
शक्श रहता है जो लोगो को मारता है ।
बुद्ध ने कहा अब तो जाऊंगा,
उसे मेरी जरूरत है।
तुझे अपनी जान प्यारी है तो तू भाग जा
अब बुद्ध उसके सामने जा पहुंचे।
एक सन्यासी का तेज देख कर उसके क्रोध की ज्वाला ओर धधक उठी
बोला सन्यासी आज मेरी प्रतिज्ञा पूरी हो जाऐगी आज मैं 1000 वा वध करूँगा
उसका क्रोध चरम सीमा पर था,
वो बोला बुद्ध को,
तू लौट जा नही तो तुझे मार दूंगा
बुद्ध बोले
मार दे
बोला रुकजा सन्यासी
बुद्ध बोले मैं तो 50 साल पहले रूक गया,
अब तो तू रूक जा,
इतने में बुद्ध बोले मार दे पर पहले मेरी बात सुन
वो पेड़ की टहनी काट के बता
एक झटके में टहनी के दो टुकड़े कर दिए
बुद्ध मन ही मन सोचने लगे कि बात तो मान रहा है,
यानी इसके बदलने की संभावना है ।
बुद्ध बोले अब इस टहनी को जोड़ के बता,
वो बोला सन्यासी तू पागल है जो एक बार टूट जाता है वो जोड़ा नही जा सकता ।
बुद्ध बोले यही तो तुझे समझा रहा हूं,
आंखे भर आयी उसकी बुद्ध के चरणों मे आ गिरा
बुद्ध पीछे मुड़ गए
और वो भी बुद्ध के पीछे पीछे आ गया ।
बुद्धम शरणं गच्छामि
अब वो भिक्षु बन चुका था बुद्ध ने कहा जाओ
भिक्षा मांग कर लाओ ।
अब वो गया लोगो ने उस पर
पत्थर मारे
खून से लथपथ सना हुआ
बुद्ध के पास आ गया
बुद्ध बोले पीड़ा हो रही है ?
वो तो सिर्फ इस नास्तिक शरीर को हुई है ।
गन्दा मन तो तू वही छोड़ आया है ।
तो एक विचार आपकी जिंदगी बदल सकता है ।
जो आदमी इतने वध करने के बाद भी सन्यासी बन सकता है, तो बदलाव सम्भव है ।
मुझे आशा है, कि ये कहानी आपको अच्छी लगी होगी ।
आपके कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताएं ।
इस post को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से आपका
शुक्रिया।
read more...
- Happiness Quotes Hindi | जीवन में खुशी बढ़ाने वाले विचार
- सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?
- Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi
- life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे?
- सकारात्मक रहे Sakaratmak Rahe
- सफलता की चाबी Key of success
- आप कितने घँटे सोते हो? Benifits of Good Sleep
- आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate Your Strong ZoneHindi Motivational Story
- Bill Gates Thoughts And Quotes In Hindi
- लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success
- Best 60+suvichar In Hindi With Images For Life | Suvichar Status..
- 50 Best Motivational Quotes in Hindi for Success
- Dr साहब की फिरकी || Power of Faith in Hindi
- समय का सदुपयोग || Value Of Time In Hindi
- कठिन परिश्रम विचार || Hard Work Quotes in Hindi
- कोई बार बार अपमान करे तो यह करे Chanakya Niti for Life in Hindi
एक विचार आपकी जिंदगी बदल सकता है How One Idea Change Life Inspiration Story
Reviewed by Admin
on
May 21, 2023
Rating:
Sir mujhe apki kahani bahot achhi lagti hai, Mai in kahaniyo se prena leta hu.
ReplyDeletesir your every story was very good .
ReplyDeletewe have learned much from your story thanks and keep update.......
Its very motivational story
ReplyDelete