मूर्तिकार पिता और पुत्र की कहानी Father And Son Hindi Motivational Story
मूर्तिकार पिता और पुत्र की कहानी Father And Son Hindi Motivational Story |
"एक पिता और पुत्र की कहानी"
दोस्तों ये जो कहानी आज आप पढ़ने वाले है ,
ये बताती है कि सफल होना ही काफी नही होता बल्कि
सफलता को अगर बरकरार ना रखा जाए तो
हमारी गिरावट का graph तेजी के साथ नीचे की और आता जाता है ।
आपका ज्यादा समय ना लेते हुए कहानी को शुरू करते है।
एक बहुत ही प्रसिद्ध मूर्तिकार था ।
बहुत ही सुंदर मूर्ति बनाता था,
वो चाहता था कि उसका बेटा भी उससे बढ़िया मूर्तिकार बने
और यही हुआ जैसा कि उसने सोचा वो भी मूर्तिकार बन चुका था।
वक्त के साथ साथ वह अपने पिता जी से पूछता था कि उसने
मूर्ति केसी बनाई और उसके पिता हर बार इसकी मूर्तियों में
कोई ना कोई खामी निकाल देते थे,
लेकिन वह पिता की बात मानता गया और अच्छी अच्छी मुर्तिया बनाने लगा ।
एक समय ऐसा आ गया कि,
अब पुत्र की मूर्तियां पिता की मूर्तियों से ज्यादा सुंदर और अच्छी है,
लेकिन अब भी उसके पिता उसकी मूर्तियों में कमी निकाल ही देते थे,
उसके सब्र का बांध टूट चुका था और उसको अपने आप पर
अभिमान था कि वो पिता से बेहतर मुर्तिया बनाता है ।
वो झल्ला गया उन पर,
अब उसके पिता ने मूर्ति पर टिप्पणी करना बंद कर दिया ।
जैसे जैसे वक्त गुजरता गया उसकी मुर्तिया अब पहले जैसी नही बन रही थी
और देखते ही देखते वह बहुत ही बेकार मुर्तिया बनाने लगा
अब अंततः वह परेशान होकर पिताजी के पास गया
पिता जी समझ गए थे कि ये वक्त जरूर आएगा
और वो बोला कि मैं अब पहले से अच्छी मुर्तिया क्यों नही बना पा रहा हू?
उन्होंने उत्तर दिया क्योंकि तुम अपने काम से सन्तुष्ठ होने लगे हो इसलिए ,
वो समझा नही ।
पिता ने कहा जब तुम्हे लगता है कि तुम बहुत अच्छी मूर्ति बनाते हो
और इससे अच्छी ही बना सकते तो आगे बढ़ने की
सम्भावना काफी कम है ।
हमेशा वही इंसान सफलता को आगे ले जा पाता है, जो यह
सोचता है कि कैसे मैं ओर भी ज्यादा अच्छा कर सकता हूँ।
तो वो बोला कि आपको पता था कि ऐसा टाइम आएगा
तो फिर आपने मुझे ये बात पहले क्यो नही बताई
उन्होंने जवाब दिया की मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था ।
मैं भी नही समझा जब तुम्हारे दादा जी ने मुझे समझाने का
प्रयास किया ।
कुछ बातें प्रयोग से ही समझ आती है ।
यही जीवन की सच्चाई है
और फिर वो अपने पिता द्वारा दी हुई सीख अपनाते हुए
अच्छी से अच्छी मुर्तिया बनाने
लगा ।
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको भी यह कहानी
अच्छी लगी होगी ।
आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे जरूर बताएं ।
इस पोस्ट को पढ़ने और
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से आप का
शुक्रिया।
Other stories
- Happiness Quotes Hindi | जीवन में खुशी बढ़ाने वाले विचार
- सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?
- Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi
- life में वही आपको मिलेगा जो आप उसे दोगे?
- सकारात्मक रहे Sakaratmak Rahe
- सफलता की चाबी Key of success
- 21 बेहतरीन विचार जो आपको पढने ही चाहिए | Motivational Thoughts in Hindi
- जब तक सफलता हाथ ना आये तब तक लगे रहो Focus On Your Goal Motivational Story
- हमारी सोच Our Thinking Best Inspirational Story
- आप कितने घँटे सोते हो? Benifits of Good Sleep
- आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate Your Strong Zone Hindi Motivational Story
- Bill Gates Thoughts And Quotes In Hindi
- लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success
मूर्तिकार पिता और पुत्र की कहानी Father And Son Hindi Motivational Story
Reviewed by Admin
on
June 05, 2023
Rating:
No comments:
Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...