आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate Your Strong Zone Hindi Motivational Story

आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate your Strong zone Hindi motivational story

आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate your Strong zone hindi motivational story
आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate your Strong zone Hindi motivational story

यह कहानी उड़ना सिखाती है ।आपने सही पढ़ा ये कहानी आपको उड़ना सीखा सकती है

काफी समय पहले की बात है,एक राजा हुए करते थे ।
राजा कही से 2 खूबसूरत कबूतरों को लेकर आये ।
देखते ही देखते कबूतरों की आयु भी बढ़ने लगी ।

एक कबूतर उड़ना सीख चुका था लेकिन एक था जो उड़ता नही था ।
राजा को चिंता सताने लगी कि इसको कैसे उड़ाया जाए
राज्य मे घोषणा करा दी गयी जो कोई भी इस कबूतर को उड़ा पाएगा उसको राजा की तरफ से अच्छा इनाम दिया जाएगा
सभी ने कोशिश की लेकिन कोई भी उस कबूतर को नही उड़ा पाया ।
किसी अन्य राज्य से एक महारथी को बुलाया गया जो expert था इस काम मे,
लेकिन इसको भी यहाँ असफलता ही हाथ लगी ।

एक दिन एक किसान को इसका पता लगा उसने राजा को बोला
 कि वह इस कबूतर को उड़ा सकता है ।
राजा ने खुश होकर उसे वो कबूतर कुछ दिनों के लिए सौंप दिया।
अब किसान उसको घर ले गया
वह उड़ तो रहा था लेकिन एक डाल से दूसरी डाल पर
 बैठ जाता था,क्योंकि वह आलसी था ।

मगर किसान तो चतुर था वह जिस डाल पर बैठता किसान 
उसी डाल को काट देता ऐसा किसान ने बार बार और तब तक
 किया जब तक वो परेशान होकर उड़ना नही सीख  गया
और अंततः वो कबूतर को लेकर राजा के पास गया राजा
 बहुत खुश हुआ कि जो काम अच्छे अच्छे महारथी 
नही कर पाए एक किसान ने वो काम कर दिखाया ।
उसने राजा को सारी बात बताई राजा ने खुश होकर
 किसान को भव्य स्वागत के साथ इनाम देकर विदा किया ।

लेकिन हमें इससे क्या सीख  मिली ?
हम भी तो उड़ नही पा रहे उस कबूतर की तरह
एक डाल से दूसरी डाल पर अटके हुए है ।
जब तक हम
हमारा strong zone नही छोड़ते तब तक आगे नही बढ़ सकते,
यही बात हमे आगे बढ़ने या उड़ने से रोकती है ।
क्योंकि 

मुझे उम्मीद है कि आपको यह छोटी सी कहानी अच्छी लगी होगी
 और आप भी इसे अपने जीवन मे अमल करेंगे ।

यहाँ पर आपको जीवन मे आगे बढ़ने के लिए और भी 
आपको जीवन मे आगे बढ़ने की ताकत देगा ।
अगर आपके कोई सुझाव हो तो हमे जरूर बताएं
इस कहानी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए और आपका 
कीमती समय साझा करने के लिए दिल से
शुक्रिया।
Read More
आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate Your Strong Zone Hindi Motivational Story आखिरकार किसान ने उड़ना सीखा ही दिया Eliminate Your Strong Zone Hindi Motivational Story Reviewed by Admin on June 30, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.